राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के पैर छूने पर राजस्थान की यह इंजीनियर हुयी Suspend | President Viral Video
राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति की सुरक्षा में हुयी चूक
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक होने का एक और मामला सामने आया है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 4 जनवरी को राजस्थान में एक इनॉग्रल प्रोग्राम अटेंड करने पहुंची थी जहां पर उनकी सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया है।
दरअसल जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू राजस्थान पहुंची तो एक महिला ने आगे बढ़कर उनके पांव छूने चाहे ,हालांकि तब तक सिक्योरिटी ने उसे रोक दिया लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए उस महिला इंजीनियर को ससपेंड कर दिया।
आपको बता दे की उक्त महिला का नाम अम्बा सिओल है और वह राजस्थान के जल विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर कार्यरत थी लेकिन उपरोक्त घटना के बाद मुख्य इंजीनियर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
President Viral Video आप यहाँ देख सकते है
A ENGINEER SUSPENDED AFTER TRYING TO TOUCHING FEET OF PRESIDENT #president #dropadimurmu#murmu #TrendtoViral pic.twitter.com/u9Z0lPdkPl
— TrendtoViral.com (@TrendtoviralCom) January 15, 2023
Good to know.