Rrr Actor Ram Charan Sacrificed His Fees For Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Yentamma Song
[ad_1]
नई दिल्ली:
सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती है. जहां फैंस के बीच भाईजान का पोस्टर फैंस का दिल जीतता है तो वहीं हाल ही में रिलीज हुई येनतम्मा गाना सोशल मीडिया पर इतिहास बना रहा है. इस गाने में केवल सलमान ही नहीं बल्कि किसी का भाई किसी की जान के एक्टर वेंकटेश, पूजा हेगड़े और आरआऱआर स्टार रामचरण भी नजर आ रहे हैं. वहीं साउथ और बॉलीवुड का ये तड़का यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. जहां टॉप 10 में गाना बना हुआ है तो वहीं इसे कुछ ही घंटों में लाखों लोग देख चुके हैं. इसी बीच राम चरण के गाने में कैमियो को लेकर नई खबर सामने आई है कि उन्होंने इस सॉन्ग के लिए कोई फीस नही ली है, जिसे सुनकर फैंस रिएक्शन देते दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें
यूट्यूब पर बीते दिन रिलीज हुआ सलमान खान का येनतम्मा गाना 13 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पा चुका है. जबकि म्यूजिक में नंबर वन पर ट्रैंड कर रहा है. वहीं स्क्रीन पर सलमान खान और रामचरण को साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस गाने पर रिएक्शन देते हुए कमेंट में एक यूजर ने लिखा, यह साउथ या बॉलीवुड नही बल्किन इंडियन सिनेमा है. दूसरे ने लिखा, आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मैसेज है. इस मास्टरपीस को कभी खत्म ना होने दें. वहीं फैंस सलमान खान के लुंगी लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं खबरें हैं कि राम चरण ने सलमान खान के इस गाने के लिए कोई फीस नहीं ली है, जिसके चलते फैंस और ज्यादा प्यार दे रहे हैं.
टाइगर 3 को लेकर है चर्चा
सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. वहीं फिल्म का हर एक गाना धमाल मचा रहा है. इसके अलावा भाईजान की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो टाइगर 3 की भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है. इन दिनों फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो के अलावा शाहरुख खान के फिल्म में कैमियो को लेकर भी खूब धूम मची हुई है.
मुंबई इवेंट में सिटाडेल के सह-कलाकार प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन गले मिले
[ad_2]
Source link