News

This Election Will Make Karnataka The Number 1 State In The Country..: PM Modi In Humnabad Public Meeting – यह कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने वाला चुनाव..: हुमनाबाद की जनसभा में बोले PM मोदी

[ad_1]

कर्नाटक चुनाव अब महज कुछ दिन ही दूर है. ऐसे में राज्य में बीजेपी का चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी(PM Modi) कर्नाटक (Karnataka) में आज रोडशो और चुनावी जनसभाओं को भी संबोधित कर रहे हैं. राज्य में चुनाव प्रचार करने के लिए हुमनाबाद की जनसभा में पीएम मोदी ने कहा, “यह कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने वाला चुनाव है. कांग्रेस और जेडीएस किसान विरोधी हैं. पहले कर्ज माफी के नाम पर धोखा हुआ. ऐसे में राज्य में डबल इंजन की सरकार जरूरी है.”

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि कर्नाटक चुनाव केवल पांच साल के लिए सरकार बनाने के वास्ते नहीं है, बल्कि यह राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने की खातिर भी है. कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार का बरकरार रहना जरूरी है. राज्य में ‘डबल इंजन’ सरकार का मतलब है दोगुनी रफ्तार. कर्नाटक में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. कांग्रेस ने देश को बांटा है, पार्टी केवल तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त रही है.

फरवरी के बाद से पीएम मोदी का इस साल कर्नाटक (Karnataka) का यह नौवां दौरा है. राज्य में 10 मई को 224 सीट पर विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे. हमुनाबाद की रैली के बाद पीएम मोदी विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, जहां वह दोपहर एक बजे एक और जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा को संबोधित करने के बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे.

पीएम मोदी वहां करीब पौने दो बजे लोगों को संबोधित करेंगे. बाद में पीएम मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु रवाना होंगे. बेंगलुरु में रात्रि विश्राम के बाद वह जन सभाएं करने के लिए रविवार सुबह राजभवन से कोलार, रामनगर जिले के चन्नापटना और हासन जिले के बेलूर जाएंगे. प्रधानमंत्री रविवार को मैसूरु में भी रोड शो करेंगे. कार्यक्रम के बाद वह मैसूरु से दिल्ली रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें : पहलवानों को मिली बृजभूषण के खिलाफ की गई FIR की कॉपी

ये भी पढ़ें : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,171 नए मामले मिले, पॉजिटिविटी रेट 3.69 फीसदी पहुंचा

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *