News

Upcoming Smartphones In May 2023 Google Pixel 7a To Samsung Galaxy F54 Check Upcoming Mobile Phones In India Launch Date Price And All Details

[ad_1]

नई दिल्ली:

Upcoming Smartphones In May 2023: इस महीने अगर आप नए स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. इस महीने यानी मई में कई जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं. इनमें किफायती से लेकर प्रीमियम बजट के स्मार्टफोन्स शामिल हैं. इस महीने सैमसंग, रियलमी और पोको जैसी कंपनियों के दमदार स्मार्फोन्स की बाजार में एंट्री होगी. यहां हम आपको इस महीने लॉन्च होने जा रहे 5 शानदार मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस लिस्ट को देखकर आपको अपने नए स्मार्टफोन खरीदने में मदद मिलेगी.

Google Pixel 7a

shb5hoeo

यह भी पढ़ें

यह स्मार्टफोन 6.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. इसमें  64MP का प्राइमरी कैमरा और 4500 mAh की बैटरी दी जाएगी. इसके साथ ही गूगल टेंसर G2 प्रोसेसर भी मिल सकता है. इसकी कीमत 45,990 रुपए होने की संभावना है. उम्मीद है कि 10 मई में गूगल अपना नया फोन PIxel 7A लॉन्च कर सकता है.

Samsung Galaxy F54

tduahji

Samsung Galaxy F54 स्मार्टफोन 10 मई को बाजार में एंट्री कर सकता है. इसकी कीमत 24,990 रुपये हो सकती है. यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करेगा. यह 120Hz रिफ्रेश रेट और Exynos s5e8835 प्रोसेसर से लैश होगा. अगर कैमरें की बात सकरें तो इसमें आपको 108 MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा. इसके साथ ही Samsung का यह नया मोबाइल फोन 6.7 इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा.

Realme 11 Pro+

vc95clug

Realme का नया स्मार्टफोन Realme 11 Pro इस महीने लॉन्च किया जा सकता है. इन फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा. यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 108MP का रियर कैमरा होगा . फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7000 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा. इसकी कीमत 34,990 रुपए हो सकती है.

Poco F5

chjqpht

चाइनीज कंपनी POCO मई में अपना F5 मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस नए स्मार्टफोन में में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले होगा. वहीं यह फोन क्वालकम स्नैपड्रैगन 7 प्रोसेसर को सपोर्ट करेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जिसमें  64,8,5  MP के रियर कैमरा के साथ 32Mp का फ्रंट कैमरा मिस सकता है. इसकी कीमत 28-29 हजार के बीच हो सकती है.

Google Pixel Fold

58kqohb8

गूगल पिक्सल फोल्ड 10 मई 2023 को लॉन्च हो सकता है. इसमें में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले और 7.69 इंच का इनर डिस्प्ले होगा. यह फोन फ्रंट कैमरों के साथ रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इस फोन की संभावित कीमत 145,690 रुपये है.

[ad_2]

Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *