VIDEO: Home Guard Jawan Seen Doing X-ray Of Patient In Ballia District Hospital Ndtv Hindi Ndtv India – VIDEO: यूपी में बलिया जिला अस्पताल में मरीजों का X-Ray करता दिखा होमगार्ड का जवान
[ad_1]
उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अस्पताल मे एक होमगार्ड द्वारा एक मरीज का एक्स-रे करने का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है. इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि होमगार्ड का जवान, एक मरीज को एक्स-रे प्लेट के पास खड़ा कर रहा है और उसके बाद आकर मशीन को सेट कर रहा है. वीडियो में होमगार्ड जवान को मशीन को ऑपरेट करते और महिला मरीज को निर्देश देते देखा जा सकता है जबकि यूनिफॉर्म पहने एक अन्य कर्मचारी उसे देख रहा है. ऑरेंज कलर की साड़ी वाली महिला को अपनी दोनों बांहों को उठाने के लिए कहा जाता है और इसके बाद होमगार्ड का जवाब उसकी ठुड्डी मशीन पर रखता है इसके बाद मेडिकल पेशेवर के बिना किसी हस्तक्षेप के एक्सरे करता है. वीडियो सामने आते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
यूपी के सरकारी अस्पताल में एक मरीज का एक्स-रे करते हुए होमगार्ड के जवान का वीडियो वायरल pic.twitter.com/G2oRkw3tEy
— NDTV India (@ndtvindia) March 3, 2023
यह भी पढ़ें
वीडियो देखने के बाद जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार ने कहा, ‘ इस मामले में संज्ञान लेकर मैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से पूछता हूं. एक रिपोर्ट आ जाए कि किन स्थितियों मे होमगार्ड यह एक्स-रे कर रहा है. ये तो मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. एक्स रेज गलत चली गई तो किसी के लिए भी दिक्क़त हो सकती है. हम इस मामले में जिम्मेदारी भी तय करेंगे.”
ये भी पढ़ें-
Featured Video Of The Day
कर्नाटक: BJP MLA का बेटा घूस लेते गिरफ्तार, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
[ad_2]
Source link