News

Adani Group Stocks Rise Sharply Adani Enterprises Surge Up To 16 Percent Today Market Cap Rises By RS 68,430 Crore

Adani Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी, मार्केट कैप 1.42 लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली:

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप के शेयरों में बढ़त का रुख बरकरार है. आज लगातार तीसरे दिन अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों (Adani Group Shares) में तेज उछाल देखा गया है. जिसकी वजह से आज हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 68,430 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई. पिछले सात महीनों में आज अडानी ग्रुप के शेयरों के मार्केट कैप में सबसे बड़ा उछाल आया है. अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में लगातार कई दिनों से बढ़त जारी है. पिछले तीन सत्रों में अडानी ग्रुप की लिस्टेड 10 कंपनियों का मार्केट कैप सामूहिक रूप से लगभग 1.42 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

यह भी पढ़ें

आज बीएसई पर अडानी ग्रुप (Adani Stocks) की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर सबसे अधिक तेजी आई है. यह शेयर आज 266.75 अंक यानी 16.97% की जबरदस्त तेजी के साथ 1,879.35 रुपये पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में यह एक समय में 18.56 प्रतिशत उछलकर 1,905 रुपये पर पहुंच गया था. इसके बाद सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (Adani Ports and Special Economic Zone Limited) के शेयरों में आई है. यह शेयर आज 60.80 अंक यानी 9.76% की तेजी के साथ 683.70 पर बंद हुआ.

इसके अलावा, अडानी विल्मर (Adani Wilmar Ltd) के शेयर  19.90 अंक यानी (4.99%) की तेजी के साथ 418.55 पर, अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 8.05 4.99% की तेजी के साथ 169.30 पर, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर  35.40 अंक यानी (4.99%) की बढ़त के साथ 744.15 पर,  अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas)37.20 अंक यानी (5.00%) की तेजी के साथ 781.30 पर, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement)5.70 ,एसीसी (ACC) 4.92%, और  एनडीटीवी (NDTV) के शेयर 4.98% की तेजी के साथ बंद हुए हैं.

आज सुबह के कारोबार में  अडानी ग्रुप की अधिकांश कंपनियों ने अपर सर्किट लिमिट भी पार कर ली. आज बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 59,808.97 अंक पर बंद हुआ.

Featured Video Of The Day

दिल्ली में ‘क्वाड’ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies