News

Will Be Happy To Organise Meeting Of Opposition Leaders In Patna: Nitish Kumar – क्या पटना में होगी विपक्षी दलों की बड़ी बैठक? CM नीतीश ने कही ये बात


उन्होंने कहा, “वर्तमान में कुछ नेता (कर्नाटक) विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं. एक बार यह खत्म हो जाए, तो हम अपनी बैठक के स्थान को अंतिम रूप देंगे. अगर पटना को सर्वसम्मति से विपक्षी नेताओं की बैठक के अगले स्थान के रूप में चुना जाता है, तो इसे यहां आयोजित किया जाएगा.”

मुख्यमंत्री ने कहा, “पटना में इस बैठक को आयोजित करने में हमें खुशी होगी.”

ममता बनर्जी ने किया था आग्रह 

मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 24 अप्रैल को कोलकाता में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान, उन्होंने नीतीश से पटना में सभी गैर-भाजपा दलों की एक बैठक आयोजित करने का आग्रह किया था, ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता पर चर्चा की जा सके. 

ममता ने कोलकाता में नीतीश के साथ बैठक के बाद कहा था, “मैंने नीतीश कुमार से सिर्फ एक अनुरोध किया है. जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था, अगर बिहार में सर्वदलीय बैठक होती है, तो हम तय कर सकते हैं कि हमें आगे किस दिशा में जाना है.”

विपक्षी दलों को एकजुट करने का लक्ष्‍य 

नीतीश ने ममता के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए कहा, “उन्होंने (ममता बनर्जी) तो बोला ही था पटना में बैठक के लिए. हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देश में अधिक से अधिक दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “मैंने हाल ही में कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. अब मैं अन्य गैर-भाजपा दलों से बात करूंगा…. मेरा उद्देश्य विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव पहले एकजुट करना है.”

ये भी पढ़ें :

* लालू यादव 7 महीने बाद लौटे पटना, विपक्षी एकता की कवायद में बड़ी भूमिका निभाने के कयास

* “जो भी हुआ नियमों के तहत हुआ”: पूर्व MP आनंद मोहन की रिहाई पर बिहार के CM नीतीश कुमार

* बिहार में जाति आधारित गणना मामले की सुनवाई करने से SC का इनकार, कहा- ‘हाईकोर्ट जाएं’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पिछले साल रिलीज़ हुयी कुछ बेहतरीन फिल्मे जिनको जरूर देखना चाहिए | Best Movies 2022 Bollywood इस राज्य में क्यों नहीं रिलीज़ हुयी AVTAR 2 QATAR VS ECUADOR : FIFA WORLD CUP 2022 Fifa world cup 2022 Qatar | Teams, Matches , Schedule This halloween hollywood scare you with thses movies