News

Leopard Clashed With A Lioness Dangerous Fight Took Place Lioness Lifted Leopard Up And Threw Down Then What Happened Next See Shocking Video

[ad_1]

सोशल मीडिया पर खतरनाक जानवरों के तमाम वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. कभी किसी बड़े जानवर द्वारा दूसरे जानवर का शिकार करते हुए तो कभी दो बड़े जानवरों के बीच खतरनाक लड़ाई का वीडियो. अबतक आपने तेंदुए को दूसरे जानवरों और इसानों पर हमला करते हुए कई बार देखा होगा. लेकिन, क्या कभी आपने तेंदुए को किसी जानवर से डरकर भागते हुए देखा है. अगर नहीं देखा तो ये वीडियो आपको जरूर देखना चाहिए. जिसमें एक शेरनी ने तेंदुए पर हमला कर दिया और फिर दोनों के बीच जो खतरनाक फाइट हुई वो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें

शेरनी और तेंदुए की खतरनाक लड़ाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तेंदुआ और एक खूंखार शेरनी आपस में भिड़ गए हैं. लेकिन, तेंदुए को जैसे ही लगता है कि वह जीत नहीं पाएगा, तो वह भागने की कोशिश करता है. मगर, शेरनी उसे फिर से दबोच लेती है. हालांकि, आखिर में वह किसी तरह जान बचाकर पास के पेड़ पर चढ़ जाता है. 

देखें Video:

वीडियो देखकर लोगों का कहना है कि तेंदुआ किस्मत वाला रहा, वरना इसका बच पाना मुश्किल ही था. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज wildtrails.in पर 28 फरवरी को पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 36 हजार से अधिक व्यूज और दो हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताएं.

 

Featured Video Of The Day

लॉन्च पार्टी में नजर आईं राधिका मर्चेंट, श्वेता बच्चन और नीतू कपूर



[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *