Fighter Day 3 Box Office Earnings Hrithik Deepika Figher Record Breaking Speed Continues On Third Day As Ready To Cross 100 Crore In India
[ad_1]
नई दिल्ली:
Fighter Day 3 Box Office Earnings: ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की मच अवेटेड फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसे पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म को पठान जैसा तो नहीं लेकिन फैंस का भरपूर प्यार जरुर मिल रहा है, जिसके चलते फाइटर रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई हर दिन कर रही है. वहीं भारत में भी फिल्म का आंकड़ा 100 करोड़ करने से कुछ ही दूर पहुंच गया है. इस गुड न्यूज को सुनकर फिल्म का कास्ट एंड क्रू ही नहीं फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर होगी.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, तीसरे दिन फाइटर ने 28 करोड़ की कमाई अपने नाम की है, जिसके बाद भारत में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से 10 करोड़ पीछे यानी 90 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड यह कलेक्शन 125 करोड़ के पार हो गया है.
दो दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन पहले दिन 22.5 करोड़ की ओपनिंग भारत में की थी. जबकि वर्लडवाइड यह आंकड़ा 36.04 करोड़ तक जा पहुंचा. वहीं दूसरे दिन 39 करोड़ की कमाई फिल्म ने भारत में हासिल की, जिसके बाद वर्ल्डवाइड आंकड़ा 96 करोड़ तक जा पहुंचा था.
गौरतलब है बॉक्स ऑफिस पर फाइटर के अलावा साउथ की मलैकोटै वालिबन और सिंगापुर सैलून भी रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों ही फिल्में फाइटर से काफी पीछे है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई कर रही है. वहीं इनके अलावा सालार, डंकी, गुंटूर कारम, हनु मान और कैप्टन मिलर जैसी फिल्में भी अच्छी कमाई करते हुए दिख रही है.
Source link