News
Operation Kaveri: Another Batch Of 392 Indians Return Home From Sudan – ऑपरेशन कावेरी: सूडान से 392 भारतीयों का एक और जत्था स्वदेश लौटा


नई दिल्ली: हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीयों को निकालने के अभियान ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत वायु सेना के सी-17 विमान से 392 नागरिकों का एक और जत्था शुक्रवार को स्वदेश लौटा. इस अभियान के तहत निकाले गए भारतीय नागरिकों को सूडान से सऊदी अरब के शहर जेद्दा और फिर वहां से भारत लाया जा रहा है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ एक और सी-17 विमान से 392 यात्री नयी दिल्ली पहुंचे.”
यह भी पढ़ें
Source link