News

Shah Rukh Khan Fulfills Last Wish Of 60 Years Old Cancer Patient Promised To Visit Her Soon – कैंसर से जूझ रही महिला की आखिरी मुराद पूरी कर शाहरुख ने जीता फैन्स का दिल, बोले

[ad_1]

नई दिल्ली :

शाहरुख खान के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. वहीं शाहरुख भी अपने फैन्स से बेइंतहा प्यार करते हैं और उन्हें कभी भी निराश नहीं होने देते. कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि बंगाल की रहने वाली 60 साल की एक कैंसर पीड़िता शिवानी चक्रवर्ती शाहरुख खान से मिलना चाहती है. शिवानी ने कहा था कि उनकी आखिरी इच्छा शाहरुख से मिलने की है. शिवानी शाहरुख को खाना भी खिलाना चाहती थीं. शिवानी की दिली तमन्ना थी कि सांसें थमने से पहले वे अपने फेवरेट सितारे से मिलें. अपनी इस इच्छा के बारे में बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था.

यह भी पढ़ें

ऐसे में शाहरुख ने भी अपने इस डाय हार्ड फैन की तमन्ना पूरी कर दी. हालांकि शाहरुख ने शिवानी की ये तमन्ना वर्चुअली पूरी की, लेकिन उन्होंने कहा है कि वे उनसे जल्दी मिलेंगे. बता दें, शिवानी को टर्मिनल कैंसर है. एक टीवी इंटरव्यू के दौरान शिवानी ने कहा था कि उन्हें अभी भी शाहरुख से मिलने की उम्मीद है. शाहरुख खान के पेज से एक फोटो वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो पर लोग कमेंट कर रहे हैं कि शाहरुख ने अपनी इस खास फैन की सारी बातें सुनी और उनसे काफी देर तक बातें की. आज तक की रिपोर्ट में बताया गया है कि शिवानी कि बेटी ने बताया कि शाहरुख ने उनकी मां से तकरीबन 40 मिनट तक बात की. शाहरुख ने उनकी अच्छी सेहत की दुआ की.

ic04r0ao

इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि शाहरुख ने उनसे वादा किया है कि वे उनकी आर्थिक तौर पर भी मदद करेंगे. इसके साथ ही शाहरुख ने उनसे वादा किया कि वे उनसे जल्द ही उनके घर मिलने आएंगे और उनके घर की बनी फिश करी किसी दिन जरूर खाएंगे. शाहरुख ने यह भी कहा कि वे शिवानी की बेटी की शादी में भी शिरकत करेंगे.

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

[ad_2]
Source link

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *